इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल पर NIA ने मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र में 5 स्थानों पर छापे मारे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापे मारे. एजेंसी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सिवनी में चार और पुणे में एक स्थान पर दबिश दी. एनआईए की टीम गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के अलावा भारतीय दंड संहित (भादंसं) की धाराओं 121, 121 ए के तहत दिल्ली में दर्ज प्रकरण की जांच कर रही है. जांच-पड़ताल के बाद एनआईए की टीमों ने इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत मामले में पुणे में तल्हा खान और सिवनी में अकरम खान के घरों की तलाशी ली. दिल्ली में ओखला से एक कश्मीरी दंपति, जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ये मामला शुरू में दर्ज किया था . जांच के दौरान, एक अन्य आरोपी अब्दुल्ला बसिथ की भूमिका सामने आई, जो पहले से ही एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. एनआईए की टीम को इन लोगों के पास से कई मोबाइल सिम कार्ड, हार्ड डिस्क और मेमोरी कार्ड मिले हैं.
एलओसी के पास हथियार बरामद
सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप समय रहते कुछ हथियार और मादक पदार्थ बरामद होने से एक बड़ी घटना टल गई. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना ने शनिवार को नौशेरा सेक्टर में झनगार में एलओसी के समीप अभियान चलाया. इसमें दो आधुनिक पिस्तौल, दो किलोग्राम मादक पदार्थ व दो किलोग्राम आईईडी बरामद की गई.