अपराधराष्ट्र

‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल का गनर गोरखा गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के एक गनर गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है. गनर की गिरफ्तारी खन्ना पुलिस ने की है. वहीं, अमृतपाल सिंह को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है.

पायल के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा लुधियाना जिले स्थित खन्ना क्षेत्र के गांव मांगेवाल का रहने वाला है. वह शनिवार को अमृतपाल की अगुवाई वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ जारी धरपकड़ के बाद से फरार था.

तेजिंदर गैर लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करता था. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच से पता चला है कि तेजिंदर अजनाला प्रकरण में भी ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख के साथ था. इस मामले में पुलिस अलग से कार्रवाई करेगी.

पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हमने अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 30 को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. वे आपराधिक मामलों में शामिल थे. शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 177 लोगों को निवारक हिरासत में रखा गया है.

अमृतपाल को शरण देने वाली महिला गिरफ्तार हरियाणा पुलिस ने अमृतपाल की सहायता करने पर एक महिला को शाहबाद से गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने बताया कि शाहबाद में अपने घर पर अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह को शरण देने वाली महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. इधर, दिल्ली में भी पंजाब पुलिस ने अमित सिंह नामक शख्स को तिलक विहार इलाके से गिरफ्तार कर चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button