दुनिया

पॉर्न स्टार के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार

न्यूयॉर्क . अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न फिल्म स्टार को पैसे देने से जुड़े मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया. ट्रंप ने कोर्ट में दलील दी कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं.

भारतीय समय के अनुसार, रात करीब 11 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वह अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे. उन्हें अपनी गिरफ्तारी का पहले से अंदेशा था. इसीलिए अदालत जाते वक्त उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल पर लिखा था कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रंप के वकीलों के हवाले से बताया गया कि 76 वर्षीय रिपब्लिकन नेता स्टॉर्मी को पैसे देने के मामले में अपने ऊपर लगे आपराधिक आरोपों में खुद को दोषी नहीं मानेंगे. वहीं, व्हाइट हाउस ने ट्रंप के अभियोग और न्यूयॉर्क में गिरफ्तारी के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि, कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है.

35 हजार पुलिसकर्मी तैनात ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. न्यूयॉर्क में विशेष रूप से निचले मैनहट्टन में कोर्ट हाउस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि ट्रंप के सैकड़ों समर्थक उनके पीछे रैली करने के लिए शहर में मौजूद हैं. ट्रंप किसी आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.

दो बार चल चुका महाभियोग अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति रहे, जिन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. पहली बार उन्हें महाभियोग का सामना तब करना पड़ा, जब उन्होंने कथित रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति पर दबाव डाला था कि वो बाइडन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के दावों की जांच कराएं. प्रतिनिधि सभा ने 18 दिसंबर 2019 को ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के आरोप को पारित किया था, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सीनेट ने फरवरी 2020 में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था. 13 जनवरी, 2021 को जब अमेरिका की संसद पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था तो ट्रंप पर अपने समर्थकों को उकसाने का भी आरोप लगा था. हालांकि, दोनों मामलों में उन्हें सीनेट ने बरी कर दिया था.

लोअर मैनहट्टन कोर्ट हाउस की ओर जा रहा हूं. ये लोग मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. विश्वास नहीं होता कि ये सब अमेरिका में हो रहा है.

-डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर

यह था मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पोर्न स्टार को पैसा देने के मामले में केस चल रहा है. ट्रंप से 2006 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की मुलाकात हुई थी. आरोप है कि ट्रंप ने उन्हें टीवी शो दिलाने सहित कई प्रलोभन दिए. चुनाव प्रचार के दौरान उनके संबंधों का खुलासा न हो, इसके लिए ट्रंप ने 1.30 लाख डॉलर दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button