
केरल में एक ट्रेन में आग लगाने के आरोपी दिल्ली निवासी 27 वर्षीय शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र एटीएस ने रत्नागिरी से हिरासत में लिया है. केरल पुलिस के प्रमुख अनिल कांत ने बताया कि आरोपी को केरल की अदालत में पेश किया जाएगा. दो अप्रैल को हुई इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
आरोपी शाहरुख सैफी दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है. मामले में केरल पुलिस की एक टीम सैफी के शाहीन बाग स्थित घर भी पहुंची. अनिल कांत ने बताया कि केरल में गठित एसआईटी, केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयासों से शाहरुख सैफी को गिरफ्तार किया गया. कांत ने कहा, पूछताछ के बाद ही हमले के मकसद का पता चल पाएगा. केरल से पुलिस अधिकारियों की एक टीम रत्नागिरी पहुंच गई है जहां से आरोपी को केरल ले जाया जाएगा. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि रत्नागिरी के खेड़ इलाके में शाहरुख ट्रेन में सफर कर रहा था और पुलिस से बचने के लिए वह ट्रेन से कूद गया.
शाहरुख को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. बाद में पुलिस अस्पताल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. कोझिकोड जिले में अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में दो अप्रैल को आगजनी की थी.