
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से यह सम्मान लिया.
मुलायम सिंह यादव का पिछले साल अक्तूबर में निधन हो गया था. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को हुए विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने 54 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
‘नहीं सोचा था भाजपा सरकार सम्मान देगी’
कर्नाटक के प्रसिद्ध कलाकार राशिद अहमद कादरी ने पद्मश्री सम्मान लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. कादरी ने मोदी से कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सम्मान पाने की उम्मीद छोड़ दी थी. उन्हें लगा था कि यह पार्टी एक मुस्लिम को पुरस्कृत नहीं करेगी, हालांकि, प्रधानमंत्री ने उन्हें गलत साबित कर दिया. समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की थी. इसी दौरान कादरी ने यह बात कही.