राष्ट्र

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 6050 केस आए     

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है. देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे. पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

भारत में 203  दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं. इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीते दिन महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई. देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गई है. साथ ही संक्रमण से मौत की संशोाधित सूची जारी करते हुए केरल ने  एक नाम और जोड़ा है.

केरल में 1912 मामले

यहां 1,912 नए केस मिले हैं, 500 लोग ठीक हुए हैं और 1,404 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को भी केरल में 1,025 नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले 22 सितंबर को 2300 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में 569 मामले

यहां बीते दिन 569 नए केस मिले हैं, 485 लोग ठीक हुए जबकि 2 लोगों की मौत हुई. मंगलवार को यहां 711 नए केस मिले थे. यहां पॉजिटिविटी रेट 6.32% है.

हिमाचल प्रदेश में 389 मामले

यहां बुधवार को 389 नए केस सामने आए हैं, जबकि 177 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में 212 एक्टिव केस हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 8.22% हो गया है.

गुजरात में 351 मामले

यहां 351 नए केस मिले हैं, 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 395 लोग ठीक हुए हैं. मंगलवार को यहां 324 नए केस मिले थे. यहां पॉजिटिविटी रेट 1.76% है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 59 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 59 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 238 हो गई है. रायपुर में सबसे ज्यादा 64 एक्टिव केस हैं. जबकि बिलासपुर में 34 और दुर्ग में 32 एक्टिव मरीज हो गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button