
दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर जीत हासिल नहीं कर सकी और आईपीएल-2023 में उसके हिस्से लगातार पांचवीं हार आई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 174 रन बनाए. दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने 38 गेंदों पर 40 रन बनाए.
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत एक बार फिर तेजतर्रार रही. विराट कोहली और डुप्लेसिस ने 5 ओवर में ही 44 रन जोड़ डाले. इस बीच डुप्लेसिस 22 रन बनाकर मिचेश मार्श की गेंद पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लॉर्मर ने 26 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान कोहरी 34 गेंदों में 50 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर यश धुल के हाथों लपके गए. फिर मैक्सवेल 24 रन और शाहबाज अहमद ने 20 रन का अहम योगदान किया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेश मार्श ने दो-दो विकेट तथा अक्षर पटेल और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हार का एक प्रमुख कारण टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन है. अब तक खेले गए पांच मैचों से एक में भी टीम को बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत नहीं दी है. खास तौर से पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक निराश किया है. पृथ्वी पिछले 5 मैचों में सिर्फ 34 रन बना सके हैं. इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर भी टीम के बल्लेबाजों बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में मध्यक्रम में जब बल्लेबाज के पास तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होती तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पारी को संभालने का काम कर रहे हैं.
यही कारण है कि टीम 16वें सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर टीम के लिए लगातार रन बनाने की कोशिश की है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी नहीं रहा है.