दुनिया

रूसी वायुसेना के लड़ाकू विमान ने गलती से अपने ही शहर पर बम गिराया

यूक्रेन की सीमा से लगे एक रूसी शहर में जब शक्तिशाली विस्फोट हुआ तो स्थानीय लोगों ने सोचा कि यह यूक्रेनी हमला है. लेकिन जल्दी ही रूसी सेना ने स्वीकार किया कि यह रूस के ही एक युद्धक विमान द्वारा गलती से गिराया गया बम था. बेलगॉरॉड सीमा से करीब 40 किलोमीटर (25 मील) दूर है और वहां की आबादी 3,40,000 है. शहर में नियमित ड्रोन हमले होते रहते हैं जिसके लिए रूसी अधिकारी यूक्रेन को दोषी ठहराते हैं. बृहस्पतिवार देर रात हुआ विस्फोट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक शक्तिशाली था.

प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि धमाके से आस-पास की इमारतें हिल गईं और एक कार एक स्टोर की छत पर जा गिरी. विस्फोट के कारण 20-मीटर (66-फुट) चौड़ा गड्ढा बन गया और कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं, कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो निवासी घायल हो गए. एक तीसरे व्यक्ति को उच्च रक्तचाप के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. विस्फोट के बाद, रूसी टिप्पणीकार और सैन्य ब्लॉगर इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि यूक्रेन ने हमले के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया था.

बमबारी की घटना के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी रक कहा कि विस्फोट से शहर में करीब 60 फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा हो गया है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं और कई इमारतों को भी नुकसान हुआ है. एक इमारत को एहतियातन खाली करा लिया है. मंत्रालय ने कहा कि एसयू-34 फाइटर जेट ने गलती से ये बम गिरा दिया था. बम शहर के केंद्र से दूर और आवासीय भवनों के बगल में दो सड़कों के चौराहे पर गिरा.

रक्षामंत्री ने बताया बड़ी गलती रूसी रक्षा मंत्री सेरगेई शोईगु ने इसे बड़ी गलती करार दिया और कहा कि कोई अपने ही शहर पर बम कैसे गिरा सकता है. इस मामले की जांच हो रही है.

गिरने के 18 सेकंड में ही फटा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरने के 18 सेकंड के भीतर ही यह बम फट जाता है और इससे सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो जाता है. विस्फोट से यहां से गुजर रही कारें भी क्षतिग्रस्त हो जाती है.

नाटो महासचिव बोले, यूक्रेन को नाटो सदस्य बनाने को लेकर सदस्य देश सहमत नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि नाटो के सभी सहयोगी देश सहमत हैं कि यूक्रेन को गठबंधन का हिस्सा बनाया जाए. स्टोलटेनबर्ग ने जर्मनी यूएस रामस्टीन एयर बेस में यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक से पहले कहा कि मैंने कीव में गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन का भविष्य यूरो अटलांटिक परिवार में है.

यूक्रेन को सबसे ज्यादा सैन्य सहायता देने वाला अमेरिका आने वाले दिनों में यूक्रेनी सैनिकों अब्राम टैंकों का प्रशिक्षण, इस्तेमाल और रखरखाव का प्रशिक्षण देना शुरू करेगा. इन टैंकों को जल्द से जल्द युद्ध के मैदान में उतारा जा सकता है.

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन को हथियारों और अन्य उपकरणों की खेप पहुंचाने के लिए समन्वय करने के लिए यूरोप और दुनिया भर देशों के रक्षा प्रमुख शुक्रवार को जर्मनी में बैठक के लिए जुटे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button