
खानापुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि भाजपा के शीर्ष नेता असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. देश में बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं, मगर केंद्र सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने ऐलान किया कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक के खानापुर में एक जनसभा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले जो वादे करती है, उनमें से ज्यादातर पर अमल नहीं किया जाता है. जनता अब इस बात को समझ गई है कि उनके साथ विश्वासघात होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करती है और पार्टी ने अब तक जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले वादा किया था कि बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार उपलब्घ कराया जाएगा. मगर, आज बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान है. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा.