किंग चार्ल्स के सिर आज सजेगा ब्रिटेन का ताज

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किंग चार्ल्स तृतीय आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के सम्राट बनने जा रहे हैं. 6 मई को लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर एबे में किंग चार्ल्स और महारानी कैमिला का राज्याभिषेक किया जाएगा.
किंग चार्ल्स कौन सा ताज पहनेंगे
अपनी ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय एक खास तरह के ताज को पहनने वाल हैं. इस ताज का नाम है सेंट एडवर्ड्स ताज. इस ताज को किंग चार्ल्स के सिर के हिसाब से एडजस्ट कर के फिलहाल लंदन टावर में रखा गया है. आपको बता दें इस ताज को 1661 में किंग चार्ल्स द्वितीय के लिए बनाया गाय था. इसके बाद से ही ब्रिटेन की गद्दी पर जो भी राजा बैठा उसे यही ताज पहनाया गया.
किंग चार्ल्स को ब्रिटिश राजपरिवार की शाही शक्ति का प्रतीक ओर्ब, राजदंड और राज्याभिषेक की अंगूठी मिलेगी. वहीं उनके सिर पर मुकुट रखा जाएगा. उनका राज्याभिषेक विशेष रूप से तैयार पवित्र तेल से किया जाएगा. राज्याभिषेक पर करीब 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 15 देशों के प्रतिनिधियों को ब्रिटिश सम्राट के प्रति वफादारी की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
वहीं, प्रमुख अतिथियों में भारत से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन, जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और पत्नी कीको और स्पेन के बादशाह फेलिप षष्ठ और महारानी शामिल होंगी.