सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों के ट्रांसफर को लेकर जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नई दिल्ली. तिहाड़ जेल के प्रशासन ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं, अत उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना अथवा विचार-विमर्श किए बिना कैदियों का स्थानांतरण किया. उन्होंने कहा कि जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया.
अधिकारी के अनुसार, महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तिहाड़ जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशा निर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को स्थानांतरित करने और यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है. जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अब भी सरकार की तरफ से सुविधाएं दी जा रही है. पहले मसाज का वीडियो सामने आया. अब बताया जा रहा है कि अपनी पसंद के दो कैदियों को अपनी बैरक में सेवा के लिए रखवा लिया. इससे साफ है कि जेल के अंदर भी उन्हें पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं.
– वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा