
चार दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम का नाम फाइनल कर दिया. पार्टी ने एक बार फिर सिद्धारमैया के ऊपर भरोसा जताया है. सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुहर लगा दी है. कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया अपने प्रतिद्वंद्वी डीके शिवकुमार पर भारी पड़े. वह कल शपथ ले सकते हैं. वहीं, डीके शिवकुमार के सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है.
कर्नाटक में सीएम बनने की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला था लेकिन बाजी सिद्धारमैया के हाथ लगी. हालांकि, यह इतना आसान नहीं था. दोनों के बीच सीएम चुनने को लेकर कांग्रेस में किस तरह से उहापोह की स्थिति थी, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि नाम फाइनल होने में कांग्रेस को चार दिन लग गए.
सिद्धारमैया कल बेंगलुरु में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम दावेदार डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए हैं. राहुल के 10 जनपथ स्थित आवास पर शिवकुमार और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हो रही है. वहीं सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार के शामिल होने पर अभी सस्पेंस है. माना जा रहा है कि उन्हें डेप्युटी सीएम की कुर्सी ऑफर की जा सकती है. लेकिन खरगे से मुलाकात के दौरान शिवकुमार ने कहा था कि वह या तो सीएम बनेंगे नहीं तो सिर्फ विधायक बने रहना पसंद करेंगे.