कॉर्पोरेट
गूगल सर्च में एआई फर्जी तस्वीरों की पहचान करेगा

नई दिल्ली. गूगल ने अपने इमेज सर्च इंजन में दो टूल जोड़े हैं जो फर्जी तस्वीरों पर लगाम लगाने के लिए हैं. गूगल ने अबाउट दिस मैसेज नाम इन्हें पेश किया है.
गूगल ने अपने इस फीचर के बारे में ब्लॉग में जानकारी दी है. अपने इसकी मदद र्से इंटरनेट पर मौजूद किसी भी तरह के फर्जी एआई फोटो की पहचान की जा सकेगी. इसका फायदा यह होगा कि आप किसी भी फोटो को डाउनलोड करके शेयर करने से पहले यह जान पाएंगे कि वह फोटो वास्तविक है या एआई के द्वारा बनाई गई है.
इसके अलावा गूगल ने यह भी कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी तस्वीरों के साथ यह भी मार्क लगाएगा कि वह किस टूल की मदद से बनाई गई है.