25 मई से छत्तीसगढ़ में शुरू होगा नौतपा

रायपुर. दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसा लग रहा है मानो सूरज आग बरसा रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है, लेकिन तापमान बढ़ते रहेगा. रात का तापमान भी अब 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जिससे दिन और रात में बेचैनी बनी हुई है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ पॉकेज में अगले 48 घंटों में बूंदाबांदी होती रहेगी. द्रोणिका के असर से हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ेंगे. 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. झुलासा देने वाली गर्मी पड़ेगी.
इस बीच यदि सफर का इरादा है तो फिलहाल इसे टाल दीजिए. बाहर निकलते वक्त मुंह, कान और आंखों को ढककर रखना बेहद जरूरी है. नौपता के दौरान सबसे अधिक हीटस्ट्रोक के मामले सामने आते हैं. इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी.
चलेगी तेज आंधी
मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में तेज आंधी चल सकती है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. रात के वक्त बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.