इस जिले में निकली इन पदों पर बंपर भर्तियां, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जल्द करे यहाँ आवेदन ….

बलौदाबाजार : राज्य शाशन द्व्रारा बंपर भर्तिया निकली जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 18 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Anganwadi Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद सैहाभाठा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सहायिका के 18 पदों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र चरौदा-1, कौहाकुड़ा, बरपानी-2, कुम्हारीडीपा, खैरा(ब), मढ़ीपार, परसदा, नवापारा (टेमरी), बया-1, बया-2, बया-3, रंगोरा-1, गिधपुरी, अवराई -1, नवागांव, छाता, पुटपुरा, गबौद शामिल है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 15 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान जिला बलौदाबाजार .