अनवर ढेबर, नितेश, त्रिलोक और अरुणपति की रिमांड 13 जून तक बढ़ी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को आज 2 जून को विशेष अदालत में पेश किया गया. पिछली सुनवाई के दौरान गिरफ्तार कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लों उर्फ पप्पू ढिल्लन ने कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ आवेदन लगाया था. दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने और आरोपियों के बेल आवेदन पर विशेष न्यायाधीश ने 13 जून को फैसला देने का आदेश दिया, साथ ही इस दौरान पुनः सभी चरों को न्यायिक अभिरक्षा में 13 जून तक जेल भेजने का आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि ईडी ने शराब में राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग का दावा किया है. इसमें कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है.ईडी ने दावा किया है कि राज्य में 2019 से 2022 तक 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इसमें राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. कच्ची शराब सरकारी शराब दुकान बेचने और इससे मुनाफा कमाने का आरोप अनवर ढेबर पर लगाया गया है.