
रायपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ महतारी को मोहरा बना रही है. कांग्रेस सरकार बताएं कि केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन को राज्यसभा भेजते समय छत्तीसगढ़ महतारी की आन, उसकी संतान याद क्यों नहीं आई? भाजपा ने 15 साल में क्या किया है.
तो कांग्रेस जान लें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का सम्मान दिया. जिस अटलनगर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ, वह भाजपा की देन है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी और उसकी संतानों को धोखा दिया है.