राष्ट्र
DCM और ट्रैक्टर- ट्रॉली के बीच हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत….
DCM और ट्रैक्टर- ट्रॉली के बीच हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत....

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहाँ ख़ड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम जा घुसी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 लोगों को मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दे की मैनाठेर में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम घुस गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।