
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गयी है। प्रमुख पार्टियों द्व्रारा मंथन किया जा रहा है। बैठकों का दौर भी जारी है। इसी बीच PCC चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों के काफी ज्यादा लेट चलने से अपनी नराज़गी व्यक्त की। कहा की छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यव्हार कर रही केंद्र सरकार PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र हमारी सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं देती। दीपक बैज ने आगे कहा कि, हमारे संसाधनों का दोहन करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। मोदी सरकार जानबूझकर रेल सेवा को बाधित कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम गड़बड़ियां ठीक करेंगे 23 के बाद 24 में भी आएंगे।