आतिशी को सेवा-सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी

नई दिल्ली. संसद में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने के अगले ही दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. शिक्षा मंत्री आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यह विभाग सौरभ भारद्वाज से लेकर सौंपे गए हैं.
केजरीवाल ने कैबिनेट में डेढ़ महीने के भीतर दूसरा बड़ा फेरबदल किया है. इससे पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से वित्त, योजना जैसे अहम विभाग लेकर आतिशी को सौंपे गए थे. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में नए फेरबदल का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है.
आतिशी के पास फिलहाल शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, वित्त जैसे अहम मंत्रालयों समेत कुल 10 विभागों को जिम्मा है. उनके पास सबसे अधिक और अहम मंत्रालय हैं और उनकी सरकार में नंबर दो की भूमिका है. वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, जल व शहरी विकास समेत कुल पांच मंत्रालय हैं. फैसले के बाद भारद्वाज ने कहा, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे किसे क्या जिम्मा देते हैं. इस विभाग के कारण केंद्र सरकार ने मुझ पर कई मुकदमे दर्ज कराए, लेकिन हम लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे.