
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ हो गई है। कुछ महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इसलिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। बता दे की चार घंटे से ज्यादा वक्त वह यहाँ गुजारेंगे। 13 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.30 की स्पेशल फ्लाइट से रायपुर एयर्पोर्ट पहुंचेंगे और फिर रायपुर के हेलीकाप्टर के जरिये जांजगीर के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे