
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से हो रही भारी तबाही और जानमाल के नुकसान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
अनुराग ने राजनीतिक दलों खासकर कांग्रेस को इस पर राजनीति न करने का आग्रह किया है. कहा, संकट की इस घड़ी में राजनीति बंद कर राहत कार्यों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें.
ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार सभी प्रकार से राज्य सरकार के साथ समन्वय बिठाकर कार्य कर रही है. अनुराग ने बिहार के लोगों पर टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा, आपदा में हमें मिलकर काम करना चाहिए. टीका टिप्पणी करने से काम नहीं चलेगा.