खास खबरदुनिया

आने वाले दिनों में भारत पूरी दुनिया के विकास का इंजन बनेगा प्रधानमंत्री मोदी

जोहानिसबर्ग . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में उथल-पुथल के बावजूद भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. आने वाले दिनों में भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा. भारत बहुत जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है. भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में मोदी ने वहां मौजूद प्रतिनिधियों से भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम भविष्य के नए भारत की नींव रख रहे हैं. तीन मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देश में कारोबारियों के अनुकूल माहौल बनाया है. व्यापार करने के लिए अनुमति लेने की जो अलग-अलग नीतियां थीं, उनके भार को कम किया है. व्यापार के विकल्प बढ़ाने के लिए ‘रेड टेप’ को हटाकर ‘रेड कारपेट’ बिछाया है. हमने रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों को भी निजी क्षेत्रों के लिए खोला है.

जोहानिसबर्ग पहुंचने पर मोदी का किया गया भव्य स्वागत इससे पहले जोहानिसबर्ग पहुंचने पर यहां वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान हवाईअड्डे पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रिटोरिया हिंदू सेवा समाज के कार्यकर्ताओं और स्वामीनारायण संस्थान की स्थानीय इकाई ने भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की. यहां से मोदी जोहानिसबर्ग के सैंडटन सन होटल पहुंचे जहां ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

यात्रा से आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासियों को विश्वास है कि मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा. गुरुद्वारा साहिब जोहानिसबर्ग के सार्वजनिक मामलों के प्रमुख बलविंदर सिंह कांड्रा ने कहा है कि भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. इसलिए उनके यहां आने और दुनियाभर के प्रतिनिधियों विशेषकर दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों से मिलने से निश्चित रूप से दोनों देशों के संबंधों को आर्थिक बढ़ावा मिलेगा.

स्वामीनारायण मंदिर का मॉडल देखा

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को यहां निर्माणाधीन स्वामीनारायण मंदिर का एक मॉडल देखा. प्रवासी भारतीयों के समूह ने जोहानिसबर्ग के उत्तर में तैयार हो रहे भव्य स्वामी नारायण मंदिर की 3डी तस्वीरें भी दिखाई. 2017 से निर्माणाधीन इस मंदिर के 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह मंदिर 14.5 एकड़ भूमि पर बना है, जिसमें 34,000 वर्ग मीटर का सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. इसके अलावा 3,000 सीटों वाला सभागार, 2000 सीटों वाला बैंक्वेट हॉल एवं एक शोध संस्थान का भी निर्माण होगा.

बैठक में मौजूद रहेंगे 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष

दक्षिण अफ्रीका के व्यापार एवं उद्योग मंत्री इब्राहिम पटेल ने मंगलवार को न केवल पांच ब्रिक्स राष्ट्रों के करीब 1,200 प्रतिनिधियों बल्कि विकासशील देशों के दर्जनों प्रतिनिधियों का भी स्वागत करते हुए आधिकारिक रूप से शिखर बैठक का शुभारंभ किया. रामफोसा के मुताबिक, तीन दिवसीय बैठक में 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों के भाग लेने की उम्मीद है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button