राजीव युवा मितान सम्मेलन में इवेंट कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने, खराब खाना खाकर 20 मवेशियों की मौत…
राजीव युवा मितान सम्मेलन में इवेंट कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने, खराब खाना खाकर 20 मवेशियों की मौत...

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है : नवा रायपुर में खूले में फेंके गए प्लास्टिक के फूड पैकेट्स खाकर 20 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। आपको बता दे की कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी द्व्रारा नया रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मलेन का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अथिति के तौर पर राहुल गाँधी शामिल हुए थे। लेखिन कार्यक्रम में जिस कंपनी को खाने का ठेका दिया गया था,उसकी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। जिसके बाद वह खाना खाने से बड़ी संख्या में गायों मौत हुई है। जानकारी मिलने पर वेटनरी डॉक्टरों की टीम यहां भेजी गई है, फिलहाल फूड पॉइजनिंग की इसकी वजह बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले गायों की मौत का ये मामला अब तुल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खराब खाना खाकर गायों की मौत हुई है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे तो इस बात की जानकारी आपसे यानि मीडिया से मिली है। क्या सही क्या गलत उसका पता लगाएंगे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।