
नई दिल्ली . कांग्रेस ने जी-20 रात्रिभोज में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किए जाने पर सरकार की आलोचना की है. पार्टी का कहना है कि ऐसा केवल उन देशों में संभव है, जहां लोकतंत्र नहीं है.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री पहले ही राजकीय रात्रिभोज में शामिल नहीं होने का ऐलान कर चुके थे. हालांकि, पार्टी का कहना है रात्रिभोज में हिस्सा लेना है या नहीं, यह पूरी तरह मुख्यमंत्रियों पर निर्भर है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वह कल्पना नहीं कर सकते हैं कि किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यह केवल उन देशों में हो सकता है, जहां न तो लोकतंत्र है और न ही विपक्ष. उन्होंने कहा कि इंडिया यानि भारत अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचा है, जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. इस बीच, गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इस दावे को खारिज कर दिया है कि जी-20 सम्मेलन से हवाई प्रतिबंधों के चलते विमान को उतरने की इजाजत नहीं देने पर वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं.