इंडिगो विमान में एयर होस्टेस से छेड़खानी

पटना . अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो के विमान में शनिवार को एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया. आरोपित 25 वर्षीय कमर रेयाज मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
क्रू मेंबर की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. उस पर एयर होस्टेस से बदसलूकी करने का आरोप है. हालांकि, रेयाज मानसिक रोगी है. उसके पास से कंकड़बाग के एक चिकित्सक से उपचार का पर्चा भी मिला है. रेयाज मूलरूप से बेतिया का रहने वाला है.
2021 से चला रहा उपचार छानबीन में मालूम हुआ कि रेयाज बेंगलुरु में इंजीनियर था. उसकी नौकरी चली गई. 2021 से उसका मानसिक उपचार चल रहा है. सरफराज अहमदाबाद में इंजीनियर है. वे भाई को अपने पास ही रखकर इलाज करा रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से रेयाज की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. उसे इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था.