
नई दिल्ली। Nushrat Bharucha Update: ‘अकेली’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बीते दिनों से खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाल ही में इजरायल-फिलिस्तीन जंग का निशाना बनते-बनते बची हैं. वो इस जंग के शुरुआत में इजरायल में ही फंसी हुई थीं. हालांकि एक्ट्रेस 8 अक्टूबर को वापस सुरक्षित अपने देश भारत लौट आई है. अब इंडिया आने के दो दिन बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस पर रिएक्ट किया है.
नुसरत ने कहा कि जब हमला हुआ था, वो लोग होटल में ही थे. अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. सबको सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया. उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ एक्सपीरियंस नहीं किया था. ये काफी डरा देने वाला था. उन्होंने ने कहा कि भारत लौटकर उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि हम सब कितने खुशनसीब हैं कि हम अपने देश में सुरक्षित हैं और शांति के साथ जी रहे हैं. नुसरत ने अपने सुरक्षित भारत लौटने पर इस वीडियो के जरिए भारत सरकार, भारतीय और इजरायल दूतावास का भी शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही शांति कायम होगी.
View this post on Instagram