
नई दिल्ली. विश्व कप में सर्वाधिक शतक, सबसे तेज हजार रन, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के…दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को रोहित शर्मा नाम का तूफान आया और कई कीर्तिमान साथ उड़ाकर ले गया. अफगानिस्तान के गेंदबाज सिर्फ असहाय होकर गेंदों को बाउंड्री के पार जाता देखते रहे. इसी के साथ भारत ने विश्व कप में दूसरा मुकाबला 35 ओवर में आठ विकेट से जीत लिया.
दिल्ली की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिवाली जैसे रही. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित के बल्ले से आतिशबाजी होती रही और दर्शक आनंद लेते रहे. रोहित ने महज 63 गेंद पर 31वां शतक जड़ दिया जो किसी भी भारतीय का विश्व कप में सबसे तेज है. चौकों-छक्कों की झड़ी लगाने के बावजूद रोहित अपने बल्ले से संतुष्ट नजर नहीं आए. 77 रन के निजी स्कोर तक वह दो बार बल्ला बदल चुके थे. रोहित के अलावा विराट कोहली (55*) ने विश्व कप का आठवां अर्धशतक जड़ा.
टॉस अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने जीता. अजमतुल्ला उमरजई (62) और शाहिदी (80) के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. मगर तब तक अफगानों को मालूम नहीं था कि उनकी शामत आने वाली है. रोहित और ईशान ओपनर के तौर पर उतरे और रोहित एक्सप्रेस बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ पड़ी. दोनों ने 11.5 ओवर में 100 रन जोड़ दिए. रोहित ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए.
भारतीय पारी के 19वें ओवर में अफगानिस्तान को पहली सफलता मिली जब राशिद ने ईशान को इब्राहिम के हाथों कैच कराया. मगर तब तक यह रोहित-ईशान की जोड़ी 156 रन जोड़कर जीत की राह आसान कर चुकी थी. इसके बाद कोहली उतरे तो स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारे तेज हो गए. कोहली ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अर्धशतक जड़ दिया. इससे पहले 26वें ओवर में रोहित को भी राशिद ने एक गुगली पर बोल्ड कर दिया. आगे श्रेयस और विराट ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट ने चौका लगाकर जीत दिला दी.
कोहली-कोहली के नारे
अफगानिस्तान के नवीन उल हक जैसे ही मैदान में आए दर्शकों ने कोहली-कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया. आईपीएल में दोनों में तनातनी हो गई थी. मैच के दौरान भी एक बार जब कोहली रन ले रहे थे तो नवीन पिच पर उनके सामने खड़े रहे. पर मैच के बाद दोनों हल्के मूड में मिले और नवीन ने कोहली को जीत की बधाई दी.
सबसे तेज शतक
रोहित 63 गेंद में शतक लगाकर विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने. कपिल देव ने 1983 विश्व कप में 72 गेंद में शतक जड़ा था. इसी के साथ 36 साल 164 दिन के रोहित विश्व कप में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए.
सर्वाधिक छक्के
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित के नाम हो गए हैं. आठवें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर छक्का मारकर क्रिस गेल के सर्वाधिक 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित के नाम कुल 556 छक्के हो गए हैं. इन दोनों के अलावा कोई भी पांच सौ का आंकड़ा नहीं छू सका है.
तीसरे नंबर पर
रोहित के करियर का 31वां शतक है. इसी के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वालों में शीर्ष तीन में सभी भारतीय हैं. सचिन (49) पहले, कोहली (47) दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग और श्रीलंका के जयसूर्या 30-30 को पीछे छोड़ा