
न्यूज डेस्क। PM Modi Garba song: पीएम मोदी के लिखे गरबा गीत पर आधारित एक वीडियो को नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है। इसे ध्वनि भानुशाली ने गाया है, और तनिष्क बागची ने गीत के स्वर दिए हैं। इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं। गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। जेजस्ट म्यूजिक चैनल ने लिखा, पहली बार पीएम मोदी के लिखे गीत के साथ ‘गरबो’ में हमें तनिष्क बागची के सुर और ध्वनि भानुशाली की आवाज का जादू देखने को मिलेगा। गरबा ट्रैक ‘गरबो’ रिलीज कर यूट्यूब पर छा गई हैं।