भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का भड़काऊ बयान
कहा- धर्मान्तरण कराने वालों को पीटकर भगाएंगे, सवाल- कानून से बड़े नेताजी ?

रायपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दा को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा. इस बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया, उनका कहना है कि क्या बीजेपी के पास सेना की कमी हो गई है, जो अब भगवान जगन्नाथ का सहारा लेना पड़ रहा है. बता दें कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण करने वालों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, पीटा जाएगा. राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है. धर्म परिवर्तन कराने वालों को प्रदेश से मारपीट कर भगाया जाएगा. हालांकि मतांतरण की घटनाएं कम, अफवाहें ज्यादा. जगन्नाथ सेना में हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा.