गर्भवती की सड़क हादसे में मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे ने भी तोड़ा दम
जीजा अस्पताल में भर्ती

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रक्षाबंधन पर घर जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे ने इस दुनिया में आने से पहले ही अलविदा कह दिया। दरअसल, मृतिका बिंदु 9 माह की गर्भवती थी। वह रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जीजा के साथ मायके जा रही थी। चंदन नगर बाईपास ग्राम माचल में अचानक एक गाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि जीजा के ब्रेक लगाते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और बिंदु के सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसा इतना भयानक था कि बिंदु की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक घटना में उसके पेट में पल रहे मासूम को भी डॉक्टर नहीं बचा सके। जीजा सोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।