
नईदिल्ली। महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. भारतीय महिला टीम की स्क्वाड जारी कर दिया गया है. 19 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास रहा. इस दिन एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम का ऐलान हुआ है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला टीम घोषित की गई है. यहां हम बात करेंगे महिला टीम की. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेगीं, उनकी डिप्टी के तौर पर स्मृति मंधाना रहेंगी. चौंकाने वाली बात ये है कि टीम की तूफानी ओपनर को जगह नहीं दी गई है.