मनोरंजन
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहीं हैं Samantha Ruth Prabhu
कहा- मैंने अब काम कम कर दिया …

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि अब वो काम के बोझ को कम करने के लिए क्वालिटी वर्क पर ध्यान देंगी और इसके लिए वो सिर्फ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर करेंगी. बता दें कि इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने कहा- “मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं वो काम करती हूं जिनके लिए मैं पैशनेट हूं. इसमें फिटनेस और फिल्में दोनों शामिल हैं. मैं कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रही हूं, लेकिन वो सभी ऐसे प्रोजेक्ट नहीं थे, जिनको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं या जिनको लेकर मैं पैशनेट हूं. लेकिन अब मैं जो भी काम करती हूं, जिस भी बिजनेस में इन्वेस्ट करती हूं, जिस भी फिल्म का निर्माण करती हूं, सबमें मेरा दिल बसता है.”