ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025: सीएम डॉ मोहन बोले-
टेक्नोलॉजी के दम पर हमने दिन नहीं, घंटे नहीं, हमने मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल विज्ञान भवन में ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। वर्कशॉप और एक्सपो आज और कल चलेगी। एक्सपो का मुख्य उद्देश्य राज्य में ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। कार्यशाला से युवाओं, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स, उद्योगों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच मिलेगा, जिससे ड्रोन तकनीक के व्यावहारिक, सामाजिक और औद्योगिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा- दुश्मनों से निपटने में भी ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है। हेल्थ से लेकर हर सेक्टर में ड्रोन टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी के दम पर हमने दिन नहीं, घंटे नहीं, हमने मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा है। हमने आज देखा ड्रोन बाय बाय करके भी दिखा सकता है इसी कड़ी में आज मां नर्मदा को समर्पित मगरमच्छ किए जाएंगे। ओंकारेश्वर में वन्य जीव पर आधारित कार्यक्रम होंगे। मां नर्मदा के वाहन को उन्हें समर्पित करना है। भोपाल में गिद्ध उड़ने का काम शुरू किया गया था। चंबल में घड़ियालों को छोड़ा है।ओंकारेश्वर में मगर छोड़ने का काम होगा।
