
आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम में होगा. इस सीजन का यहां यह पहला मुकाबला है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आई हैं. पंजाब ने केकेआर को हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत से आगाज किया था. इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. एक तरफ संजू सैमसन की बैलेंस टीम होगी तो शिखर धवन की पंजाब दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.
दोनों ही टीमें अपना- पहला-पहला मुकाबला जीत चुकी हैं, ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगी. पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से हराया था. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में है.
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ खास बदलाव दिखने की संभावना नहीं है. दोनों टीमें विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ बिना किसी छेड़छाड़ के जाना चाहेंगी. साथ ही पिच के हिसाब से कुछ एक दो बदलाव शायद देखने को मिल सकते हैं. राजस्थान की टीम के पास बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शानदार हैं. वहीं पंजाब किंग्स को थोड़ा बल्लेबाजी पर खास ध्यान देना होगा. पहले मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल पाए थे और भानुका राजापक्षे ने अर्धशतक जड़ा था. कगिसो रबाडा की भी अब वापसी हो गई है. ऐसे में कप्तान धवन के लिए सिरदर्द होगा कि किन चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाए.
दोनों टीमों के स्कवॉड
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा , मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, अब्दुल बासित, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, ओबेड मैककॉय, केसी करियप्पा, आकाश वशिष्ठ, एडम ज़म्पा, जो रूट
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, अथर्व तायदे, मोहित राठी, शिवम सिंह, राज बावा, विध्वथ कावेरप्पा, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह