
रायपुर . राजेंद्र नगर इलाके में एक महिला ने दोस्तों के साथ खड़े एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान पीड़ित युवक के दोस्त भी मौजूद थे, लेकिन महिला से कोई उलझने की हिम्मत नहीं दिखा पाया। बाद में उन्होंने बीच-बचाव किया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक न्यू राजेंद्र नगर निवासी करण जुमनानी मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने घर के पास शिवा प्राइम के बाजू में दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान दिव्या शादिजा वहां पहुंची। उसने करण पर तुम मुझे उस दिन गाली क्यों दिए हो? कहकर उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। महिला ने मारपीट करते हुए करण को जान से मारने की धमकी भी दी.
इससे युवक के गले में चोट आई। घटना की शिकायत युवक ने राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने दिव्या शादिजा के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
महिला ने भी की शिकायत
बताया जाता है कि युवक की पिटाई करने के बाद महिला थाने चली गई और पीड़ित युवक के खिलाफ ही शिकायत करने लगी। बाद में पीड़ित युवक ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मामले की शिकायत की, तब महिला के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ.