अडानी समूह के विरोध में AAP सड़कों पर

नई दिल्ली. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह पर लग रहे घोटाले के आरोपों की जांच जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को देशभर में भाजपा कार्यालयों पर प्रदर्शन किया.
दिल्ली में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत कई विधायकों ने शिरकत की. अडानी व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि अगर भाजपा घोटाले में शामिल नहीं है तो जांच से क्यों डर रही है.
भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है. देश की जनता को पता है कि सीबीआई-ईडी निष्पक्ष जांच नहीं करेगी, इसलिए लोग जेपीसी बनाकर जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक समेत कई अन्य विधायकों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. आप नेताओं ने कहा कि आज देश आर्थिक खतरे के मुहाने पर है.
लोगों का पैसा बैंकों में डूबने की कगार पर है, लेकिन भाजपा जांच से भाग रही है. पार्टी प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अगर भाजपा शासित केंद्र सरकार जांच नहीं कराती है तो इसका मतलब साफ है कि वह इस घोटाले में शामिल है.