दुनिया

विमान में फिर सहयात्री पर पेशाब पेशाब करने का मामला ,आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली . अमेरिका से दिल्ली आ रहे विमान में शनिवार को एक यात्री द्वारा सहयात्री पर पेशाब करने का मामला फिर सामने आया है. आरोपी आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

आरोपी आर्य वोहरा दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है. वह अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गया था. एयरपोर्ट डीसीपी देवेश महला के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में आर्य वोहरा ने शराब का सेवन किया. इसके बाद वह सो गया, लेकिन बाद में उठकर उसने पास बैठे एक सहयात्री पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया. वह विमान में हंगामा भी कर रहा था. उधर, डीजीसीए ने घटना पर रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी एयर इंडिया के विमान में यात्री शंकर मिश्रा ने महिला पर पेशाब कर दिया था.

अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्री पर पाबंदी लगाई

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी परीक्षा चल रही थी. उसने ठीक से खाना भी नहीं खाया था. नींद में जब वह शौचालय की तरफ जाने के लिए उठा तो उससे यह गलती हो गई. उसने सहयात्री से माफी भी मांगी थी. मामले में आरोपी को अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्रा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button