
नई दिल्ली. न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत एक व्यक्ति के बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला पर पेशाब करने की घटना पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने रिपोर्ट मांगी है. यह घटना 26 नवंबर की है. महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में बताया कि यात्रा के दौरान लंच के बाद विमान की लाइट बंद कर दी गई थी. इसी दौरान नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और उस पर पेशाब कर दिया. पत्र के बाद एयर इंडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के लिए आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है. आरोपी पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है.
एयर इंडिया की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘एयर इंडिया ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. इस मामले में पुलिस शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है. बयान में आगे कहा गया कि ‘हमने एयर इंडिया के चालक दल की चूक की जांच करने और उन कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है, जिससे इस घटना के तुरंत समाधान में देरी हुई. हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान यात्री और उनके परिवार के साथ नियमित संपर्क में भी हैं.’
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509, 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 नवंबर को हुई और संबंधित एयरलाइन (एयर इंडिया) ने एक महीने और दो दिन बाद यानी 28 दिसंबर को पुलिस से संपर्क किया.