एजेंसियां कठोर रुख रखें ताकि नए आतंकी संगठन न पनपें – अमित शाह

नई दिल्ली . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों से ऐसा साझा दृष्टिकोण अपनाने को कहा, जिससे कोई नया आतंकी संगठन पनप नहीं पाए. उन्होंने आतंक पर कठोरता से प्रहार के साथ पूरा ढांचा नष्ट करने को कहा.
दिल्ली में दो दिवसीय आतंकरोधी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में गृहमंत्री शाह ने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि एनआईए के तत्वावधान में देश में एक मॉडल आतंक रोधी ढांचे का गठन करना चाहिए. सभी राज्यों में आतंक रोधी एजेंसियों का पदानुक्रम, ढांचा और जांच के एसओपी एक समान हों, जिससे केंद्र और राज्य की एजेंसियों में बेहतर समन्वय हो सके.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने क्रिप्टो, हवाला, टेरर-फंडिंग, संगठित अपराध सिंडिकेट, नार्को-टेरर लिंक्स जैसी सभी चुनौतियों पर सख्त रुख अपनाया है, जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. लेकिन, अभी भी काफी कुछ करना बाकी है. आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों, उनकी एजेंसियों और अंतर एजेंसी सहयोग द्वारा हर पहलू से सोचना होगा. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय और राज्य-स्तरीय आतंकवाद-निरोधी एजेंसियों के लिए एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल होना चाहिए.
ग्लोबल से गांव तक लड़ाई
शाह ने कहा कि एनआईए, एटीएस और एसटीएफ का काम सिर्फ जांच करना नहीं है. इन्हें जांच के दायरे से बाहर निकलकर आउट ऑफ बॉक्स सोच के साथ आतंकवाद पर प्रहार करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल से गांव तक और देश के विभिन्न राज्यों से लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ काम करने की जरूरत है.