दुनिया

AIIMS के सर्वर को चीन ने किया था हैक, साइबर अटैक पर बड़ा खुलासा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कंप्यूटर सर्वर पर कुछ समय पहले चीनी हैकरों ने हमला किया था. न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 5 सर्वरों में डेटा को अब वापस रिट्रीव कर लिया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘AIIMS दिल्ली के सर्वर पर हमला चीनी हैकरों की तरफ से किया गया था. शुरुआत में जो जानकारी सामने आई है उससे यह कहा जा सकता है कि सर्वर पर हमला चीन से ही किया गया था.

AIIMS के 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से 5 फिजिकल सर्वर्स को हैक कर लिया गया था. हालांकि अब उन सर्वर्स के डेटा को वापस बहाल कर लिया गया है. AIIMS दिल्ली ने पहली बार 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी थी. सर्वर की प्रतिभूतियों की देखभाल के लिए तैनात दो विश्लेषकों को भी साइबर सुरक्षा (Cyber Safety) के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है.

सबसे पहले 23 नवंबर को सिस्टम में गड़बड़ी हुई और दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया. हालांकि, पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि हैकर्स ने सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए मांगे.

एम्स में अपॉइंटमेंट से लेकर बिलिंग व मरीजों और विभागों के बीच रिपोर्ट शेयर करने तक लगभग सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं, जोकि कि पूरी तरह से प्रभावित हो गई थीं. इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया क्योंकि अस्पताल को मैनुअल मोड में चलाया जा सके. मरीजों का डेटा हैकर्स के निशाने पर रहा. हर साल, टॉप नेता, नौकरशाह और जज सहित लगभग 38 लाख मरीज एम्स में इलाज करवाते हैं. आईटी इमरजेंसी टीमों के अलावा शीर्ष खुफिया और आतंकवाद विरोधी एजेंसियों ने मामले पर काम किया क्योंकि सभी 5,000 से अधिक कंप्यूटर और सर्वर स्कैन किया गया.

AIIMS दिल्ली ने पहली बार 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी थी. सर्वर की देखभाल के लिए तैनात दो विश्लेषकों को भी साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है. एम्स के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ई-अस्पताल डेटा बहाल कर दिया गया है. सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साफ किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button