दुनियाराष्ट्र

एयरपोर्ट गाइडलाइंस: एयरपोर्ट पर बैग से फोन चार्जर और लैपटॉप निकालने की जरूरत नहीं, बदलने जा रहे हैं नियम

यात्री जल्द ही अलग-अलग ट्रे में लैपटॉप, फोन और चार्जर रखे बिना हवाईअड्डे की सुरक्षा जांच से गुजर सकेंगे. इससे एयरपोर्टों पर भीड़ कम होगी. बुधवार को इस आशय की खबरें आई हैं. अखबार द हिंदू के अनुसार एविएशन सिक्योरिटी वॉचडॉग और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) एक महीने के भीतर एक आदेश जारी करने के लिए तैयार है, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हटाए बिना आधुनिक उपकरणों के जरिए तेजी से जांच की जाएगी.

अमेरिका और यूरोप के कई हवाईअड्डों पर पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे नए बैगेज स्कैनर में यात्रियों को अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या जैकेट को निकालने की जरूरत नहीं होती है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा था, “हमारा उद्देश्य यात्रियों को तेजी से बेहतर सुरक्षा उपकरणों से जांच करके निकालना है.”

रिपोर्ट में कहा गया है कि नई मशीनें पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर स्थापित की जाएंगी और एक साल के भीतर अन्य हवाई अड्डों पर लगा दी जाएंगी.

पिछले सप्ताह हवाई यात्रियों की संख्या में भारी उछाल के चलते व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हुआ था. इसके बाद यह कदम उठाया गया. भारी भीड़ के कारण देश के कुछ सबसे व्यस्त हवाईअड्डों पर अधिक कर्मचारियों और सुरक्षा उपकरणों की जरूरत महसूस की गई.

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों पर चेक-इन और सिक्योरिटी चेक से गुजरने के लिए यात्रियों की घंटों कतार लगी रही. इससे कुछ उड़ान में देरी हुई.

इस महीने की शुरुआत में, मंत्रालय ने लोकसभा को बताया था कि हवाईअड्डों पर सुरक्षा को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है और समय-समय पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और सुरक्षा नियामक बीसीएएस द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समेत संबंधित एजेंसियों और हितधारकों से परामर्श कर स्थिति की समीक्षा की जाती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, संवेदनशील हवाई अड्डों पर तैनाती के लिए प्रस्तावित कुछ तकनीकों में ‘कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सप्लोसिव डिटेक्शन सिस्टम’ (सीटी-ईडीएस) मशीन और ड्यूल जेनरेटर एक्स-बीआईएस मशीन शामिल हैं. हवाई अड्डों पर ‘रेडियोलॉजिकल जांच उपकरण (आरडीई) की चरणबद्ध तरीके से तैनाती की भी योजना बनाई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button