आतंकी इनपुट के बाद पश्चिमी यूपी में अलर्ट

दिल्ली में आतंकी संगठनों से जुड़े दो संदिग्धों की धरपकड़ और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के बाद दिल्ली के आसपास के सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है.
26 जनवरी को देखते हुए दिल्ली में हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई जा रही है, जिसमें सभी रेंज के अधिकारी शामिल होंगे. खास तौर पर वेस्ट यूपी में अलर्ट और पुलिस की सक्रियता बढ़ाने का आदेश है. यहां कई आतंकियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. एटीएस ने भी वेस्ट यूपी में डेरा डाल दिया है. दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी और भलस्वा डेयरी के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इसके बाद से वेस्ट यूपी, हरियाणा के सटे हुए इलाके में चौकसी बढ़ाई गई है. वेस्ट यूपी के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश है. दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग भी होगी, जिसमें आसपास के सभी राज्यों के रेंज के अधिकारी मौजूद रहेंगे.