अन्य ख़बरेंखास खबर
All India karate championship 2023: छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

रायपुर. All India karate championship 2023 जो कि देहरादून उतराखंड में 17 से 19 फ़रवरी 2023 को आयोजित है. इसमें 28 करातेका भाग ले रहे है. यह प्रतियोगिता under-21और सीनियर कैटेगिरी में हो रही है.
छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन द्वारा सात दिवसीय कैम्प भी लगाया हुआ जिसमें कराते तकनीक की बारीकियों और एडवांस टेक्निक की जानकारी दी गई. छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी अवाम सेक्रेटरी अमल तालुकदार ने छत्तीसगढ़ कराते टीम को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ कि लिए मेडल जीत कर लाए पुरुषकोच के रूप में शशांक गुप्ता और महिला कोच के रूप में हर्षा साहू का चयन किया गया 30 सदस्यीय छत्तीसगढ़ कराते टीम देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है.