
फरीदाबाद. 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन बीते वर्षों की अपेक्षा बड़ा होगा. मेले में जी-20 देशों के राजदूत भी शिरकत करेंगे. ये जानकारी हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने दी.
उन्होंने शुक्रवार को मेले की तैयारियों संबंधित कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके मद्देनजर तैयारियां पूरी की जाएंगी. इस बार मेले का आयोजन बड़ा होगा. इसमें करीब एक हजार शिल्पकार शामिल होंगे. तीन से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारी के मद्देनजर सिन्हा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंडल आयुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.