दुनिया
भारत में यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी अमेरिका

वाशिंगटन. अगले महीने भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा. अमेरिका ने कहा कि इस मुद्दे पर वार्ता की जाएगी.
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनियाभर के सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत में हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करते रहते हैं. यह उन शीर्ष विषयों में से एक है जिस पर हम हमेशा बातचीत करते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि जी20 में भी यह शीर्ष विषयों में से एक होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी-20 देशों के नेता सितंबर में शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ॅ20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है.