अमित शाह ने शिवसेना के नाम और निशान को लेकर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला

पुणे/नागपुर . शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव गुट पर हमला बोला. उन्होंने पुणे में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के नाम और निशान को लेकर कहा कि चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है.
वहीं, इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल एक अच्छा निर्णय हुआ. लोकशाही में बहुमत को महत्तव है. हमने जो वादे किए थे वो पूरे किए हैं. इसके साथ ही कहा कि गृहमंत्री ने कहा था कि एकनाथ शिंदे आप आगे बढ़ो, हम आपके पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं, उन्होंने जो कहा था वो कर दिखाया.
उधर, नागपुर में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार में कश्मीर में आतंकवाद, उत्तर पूर्व में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा की घटनाओं में 80 फीसदी की कमी आई है है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच भारत को दुनिया के शीर्ष पर देखने की है. अमृत काल के तीन बड़े उद्देश्य हैं. पहला लक्ष्य मौजूदा पीढ़ी के समक्ष स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को प्रदर्शित करना है. दूसरा देश में 75 वर्ष में हुई प्रगति को जनता के समक्ष रखना है,तीसरा देश को अगले 25 वर्ष में सभी क्षेत्रों में शीर्ष पर पहुंचाना है.
अमित शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार में कश्मीर में आतंकवाद से, उत्तर पूर्व में उग्रवाद से तथा वामपंथी उग्रवाद से होने वाली हिंसा में 80 प्रतिशत की कमी आई है. कश्मीर घाटी में एक साल में 1.8 करोड़ पर्यटक आए हैं, जो बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 70 साल में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, लेकिन मोदी सरकार में उसे केवल तीन साल में 12,000 करोड़ रुपये मिल गए.
मोदी20’ के मराठी संस्करण का विमोचन
नरेंद्र मोदी की पुस्तक मोदी20 के मराठी संस्करण का विमोचन करते हुए अमित शाह ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना दोहराया कि 2019 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद साझा करने पर कोई सहमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया, जिसमें दावा किया गया था कि भाजपा ने उसके साथ सीएम का पद साझा करने का वादा किया था.