
डिब्रूगढ़/किबिथू . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा अगले लोकसभा चुनावों में तीन सौ से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. साथ ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है. जबकि, भाजपा की विश्वसनीयता बढ़ रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने असम के डिब्रूगढ़ में रैली के दौरान कहा कि सुशासन और विकास भाजपा का प्रमुख एजेंडा है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा इस पूर्वोत्तर राज्य में 14 में से 12 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. मगर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में कुछ खास नहीं कर पाई.
शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि विदेशी धरती पर देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए गए.जनता इस तरह की कोशिश करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि यदि ऐसा ही रहा तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, अफ्स्पा को असम के 70 क्षेत्रों से हटा लिया गया है.
सीमा सुरक्षा और पुख्ता होगी
अमित शाह ने कहा, बुनियादी ढांचे का विकास और सड़कों का नेटवर्क तैयार कर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है. शाह ने मंगलवार को चीन सीमा से लगे किबिथू गांव में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा पर चर्चा भी की.