अपराध

राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और खौफनाक वारदात सामने आई

नई दिल्ली . राजधानी में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव फ्रिज में छुपा रखा था. क्राइम ब्रांच ने शव को बरामद कर दिल्ली के मितराऊं निवासी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है.

चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि साहिल ने 9 फरवरी को प्रेमिका की हत्या करके 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली. वह शादी के बाद शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक हत्या का कारण आरोपी का दूसरी लड़की से सगाई करना बना. दरअसल युवती ने सगाई तोड़कर उससे शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मिलने के बहाने बुलाकर युवती की हत्या कर दी. अगले ही दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने में जुट गई है.

डाटा केबल से गला घोंटा क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव के मुताबिक आरोपी साहिल ने 9 फरवरी की रात को अपनी कार में ही मोबाइल की डाटा केबल से युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. दूसरी लड़की से शादी करने के बाद उसने मितराऊं गांव में स्थित अपने ढाबे पर फ्रिज में शव रख दिया था. वह शादी के कुछ दिन बाद शव को ठिकाने लगाना चाहता था. इसलिए उसने शव को फ्रिज में रखा था. ये दोनों करीब पांच साल से रिश्ते में थे.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी स्पेशल कमिश्नर के मुताबिक 10 फरवरी को सूचना मिली कि साहिल ने लिन-इन पार्टनर की हत्या कर दूसरी लड़की से शादी कर ली है. सूचना मिलते ही एक टीम को आरोपी के पीछे लगाया गया. जांच में पता चला कि ऐसी किसी भी लड़की के लापता होने का कोई मामला दर्ज ही दर्ज नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में मितराऊं पहुंची. आरोपी अपने घर पर नहीं था और उसने मोबाइल भी बंद कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की और कैर गांव चौराहा से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया. उसने बताया कि 9 फरवरी को उसने युवती को बातचीत करने और घूमने के बहाने बुलाया और उसकी अपनी कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली. उसके शव को मितराऊं के बाहरी इलाके में स्थित उसके ढाबे के फ्रिज में रख दिया.

पुलिस ने सबूत जुटाए

पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत एकत्र किए हैं. आरोपी जल्द ही लाश को ठिकाने लगाने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया. आरोपी ने शव को फ्रिज में इसलिए रखा हुआ था कि ताकि उसमें से बदबू ना आने लगे. पुलिस मृतक लड़की के घर वालों से भी संपर्क करने में लगी है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

घूमने के बहाने बुलाया

योजना के तहत आरोपी ने युवती को द्वारका इलाके में बुलाया. उसे कहा कि चलो घूमने चलते हैं. शादी नहीं करेंगे तो वह भी उसके झांसे में आ गई. वह आाई और उसके साथ कार में बैठ गई. रास्ते में वह आरोपी को भला-बुरा कहती रही और उससे झगड़ती रही. इसी बीच आरोपी ने आईएसबीटी के पास पार्किंग में कार रोकी और फोन के डेटा केबल से उसका गला घोंट दिया.

2018 में मिले थे दोनों

आरोपी ने बताया कि उसने जनवरी 2018 में उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में एसएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. उस समय हरियाणा के झज्जर निवासी उसकी निक्की यादव भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दोनों एक ही बस में रोजाना जाते थे. बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों कोचिंग क्लास से पहले और बाद में मिलने लगे.

श्रद्धा हत्याकांड से दहल गई थी दिल्ली

श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आरोप है कि 18 मई को महरौली इलाके में आफताब नाम के एक शख्स ने प्रेमिका श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. फिर उसने उसके शव के कई टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं श्रद्धा के शव को रखने के लिए आरोपी ने एक फ्रिज खरीदा था. वह रोज रात श्रद्धा के शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंका करता था. पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

परिजनों से कहा था, लड़का पसंद कर लिया है

युवती मान चुकी थी कि आरोपी उसी से शादी करेगा. युवती ने अपने परिजनों से भी कहा था कि उसकी शादी के लिए वे लड़का नहीं ढूंढे. इस बीच उसे पता चला कि आरोपी गुपचुप तरीके से किसी अन्य लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है. वह फोन पर आरोपी से झगड़ने लगी. युवती ने कहा कि वह सगाई तो कर चुका है, लेकिन अभी बात बिगड़ी नहीं है. वह समय रहते यह शादी तोड़ दे, नहीं तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद आरोपी को लगा कि कहीं शादी वाले दिन हंगामा न खड़ा हो जाए तो उसने हत्या की योजना बनाई.

एक ही कॉलेज में दाखिला लिया फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में डी. फार्मा में उसने प्रवेश लिया. युवती ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में दाखिला ले लिया. इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में साथ रहने लगे. मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून सहित कई हिल स्टेशन पर एकसाथ घूमने गए थे. हालांकि लॉकडाउन के बाद दोनों ग्रेटर नोएडा से वापस द्वारका इलाके में आ गए. आरोपी ने इस रिश्ते की जानकारी अपने घर वालों को नहीं दी थी. लिहाजा घरवालों ने उसकी शादी की बात शुरू कर दी. आरोपी ने युवती से कहा कि वह उसी से शादी करेगा तो वह भी निश्चिंत हो गई थी. सोच रही थी कि आरोपी उसी से शादी करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button