
भारत में एप्पल का पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में मंगलवार 18 अप्रैल को खुलेगा. जबकि दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खुलेगा. ये स्टोर साउथ दिल्ली के सिटीवॉक मॉल में होगा. मुंबई और दिल्ली में खुलने वाले एप्पल स्टोर भारत में अपने बाजार का विस्तार करने और इसके प्रोडक्शन को मजबूत करने के लिए कंपनी के प्रयासों पर जोर देते हैं. बीते एक साल में एप्पल ने भारत में 57,368 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईफोन असेंबल किए हैं. यह ग्लोबल प्रोडक्शन का करीब 7% है.
मुंबई में Apple स्टोर के लॉन्च से पहले, कंपनी ने ग्राहकों को दी जाने वाली कई सेवाओं का खुलासा किया है. इस स्टोर में ग्राहकों को आईफोन, आईपैड, ऐप्पल वॉच या मैक बुक जैसे प्रोडक्ट तो मिलेंगे ही, ग्राहक अपने पुराने प्रोडक्ट को वहां बेच भी सकेंगे. इसके बदले मिले ‘स्टोर क्रेडिट’ का इस्तेमाल वे अपनी अगली खरीदारी में कर सकेंगे.
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रोडक्ट्स का ऑर्डर लेने की सुविधा के साथ-साथ स्टोर पर हर सेक्शन के एक-एक स्पेशलिस्ट भी उपलब्ध होंगे, जो ग्राहकों को तकनीकी सहायता भी देंगे.
एप्पल स्टोर पर 18 अप्रैल से 25 मई तक मुंबई राइजिंग नाम से एक स्पेशल सीरीज आयोजित की गई है, जिसमें फिल्म, कला और संगीत जगत के कलाकार शामिल होंगे. Apple Music पर Apple BKC के नाम से मुंबई बेस्ड एक खास प्लेलिस्ट भी बनाई गई है.